उमरिया, मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में हाईवे पर लूटपाट की सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले सात अपराधियों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरोह पूरी योजना के साथ एक ट्रक को रोककर उसके चालक से नकदी लूट ले गया था। पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर न केवल आरोपियों को गिरफ्तार किया, बल्कि वारदात में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिलें, एक देशी कट्टा, 7200 रुपये नकद, एक बेसबॉल बैट और तीन हॉकी स्टिक भी जब्त की हैं।
घटना का पूरा विवरण
घटना 13 और 14 मई की दरम्यानी रात की है। फरियादी सतेन्द्र यादव, निवासी गढ़पुरी (उमरिया), सीमेंट से भरे ट्रक को मैहर से मंडला ले जा रहा था। जब वह रात करीब 2:30 बजे उमरिया के मणिबाग तिराहे के आगे कूरबाबा क्षेत्र में पहुंचा, तो देखा कि सड़क पर पत्थर रखकर रास्ता बंद किया गया है। जैसे ही उसने ट्रक रोका, उसी समय सात अज्ञात युवक दोनों ओर से ट्रक की तरफ आए।
उनके हाथों में हॉकी स्टिक और डंडे थे। उन्होंने सतेन्द्र से गाली-गलौज करते हुए कहा कि “जितना पैसा है, निकाल दो, नहीं तो जान से मार देंगे” और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक युवक ने देशी कट्टा दिखाकर धमकी दी कि अगर देर की तो वहीं गोली मार देगा। भयभीत ट्रक चालक ने 7200 रुपये निकालकर दे दिए। अपराधी जाते-जाते यह धमकी दे गए कि अगर किसी को बताया तो जान से हाथ धो बैठेगा।
पुलिस की तत्परता से टूटी अपराधियों की कमर
डरे-सहमे सतेन्द्र ने तुरंत निगहरी पहुंचकर अपने जीजा राहुल यादव को घटना की जानकारी दी और सुबह थाना कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।
फरियादी द्वारा बताए गए हुलिये और घटनाक्रम के आधार पर जिले के मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। सूचना के आधार पर संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने मिलकर यह वारदात अपने निजी खर्चों और शौक पूरे करने के लिए की थी।
जब्त सामग्री और न्यायिक कार्रवाई
आरोपियों की निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिलें, एक देशी कट्टा, 7200 रुपये नकद, एक बेसबॉल बैट और तीन हॉकी स्टिक बरामद की गई हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीः
- देवेन्द्र द्विवेदी (19), निवासी खलेसर
- अभिषेक चौधरी (21), निवासी किरनताल
- पीयूष सिंह (20), निवासी चपहा कॉलोनी
- सुनील प्रजापति (19), निवासी पिपरिया
- विकाश सिंह (27), निवासी किरनताल
- आदित्य वर्मा (20), निवासी खलेसर
- आकाश सिंह (23), निवासी चपहा कॉलोनी
जिम्मेदार पुलिस अधिकारी और टीम
इस पूरे ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने में कोतवाली उमरिया के थाना प्रभारी उनि बालेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में निरीक्षक लखन सिंह, सूर्यपाल सिंह, सउनि पीयूष गौतम, सउनि संतबहादुर, सउनि प्रभाकर सिंह, प्र.आर. आदर्श प्रताप सिंह, राजेन्द्र सिंह, दिलीप गुप्ता, सतेन्द्र गर्ग, अजय शर्मा, राजकुमार, मनीष, रामचरण, छोटूकुमार, कमोद और रमेश की सक्रिय भूमिका रही।
प्रशासन का संदेश
जिले में लगातार सक्रिय अपराधियों पर नकेल कसने में जुटी पुलिस की इस कार्यवाही को प्रशासन ने सराहा है। जिला पुलिस अधीक्षक ने भी इस कार्रवाई की सराहना करते हुए टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि जिले में अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
विशेष टिप्पणी:
यह घटना न केवल जिले बल्कि प्रदेशभर में ट्रांसपोर्ट सेक्टर की सुरक्षा को लेकर चिंताजनक संकेत देती है। पुलिस की सक्रियता भले ही प्रशंसनीय रही हो, लेकिन ऐसी वारदातें यह भी बताती हैं कि रात्रिकालीन गश्त और निगरानी को और अधिक सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता है।