उमरिया- माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल व्दारा आयोजित की जाने वाली हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा हेतु जिले में 47 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है ।
परीक्षा केंद्रों के लिए कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किए गए है जिनका एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत उमरिया के सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में सभी प्रतिनिधियों को मैनेजर ई-गर्वनेंस जिला पंचायत द्वारा मोबाईल एप के माध्यम से परीक्षा दिवसों को की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । सभी प्रतिनिधियों के मोबाईल पर एप डाउनलोड कराकर, एप के माध्यम से की जाने वाली कार्यवाही की प्रक्रिया बतायी गई।
प्रशिक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी उमरिया आर.एस. मरावी एवं ए.डी.पी.सी. बी.एस. मरावी तथा व्यावसायिक शिक्षा समन्वयक , विनोद कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। सभी प्रतिनिधियों को पी.पी.टी. के माध्यम से उनके दायित्वों के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी उमरिया द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।