भारत सरकार द्वारा लागू किए गए तीन नए आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 को आज दिनांक 1 जुलाई 2025 को एक वर्ष पूर्ण हो चुका है।
इसी उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में सिंगरौली पुलिस द्वारा जिले के सभी थानों एवं चौकियों के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में आम नागरिकों को नए कानूनों के प्रति जागरूक किया गया एवं उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया।
गौरतलब है कि नए आपराधिक कानून से आम जन के लिए ई-एफआईआर, की सुविधा समेत किसी भी थाने में एफआईआर दर्ज करने, गिरफ्तारी से पूर्व संरक्षण, साइबर अपराध व मोबाइल गुमशुदगी पर त्वरित कार्रवाई करने जैसे प्रावधान शामिल हैं।
सिंगरौली अधिकारियों के निर्देश पर एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय एवं निरीक्षक यू पी सिंह द्वारा मोरवा थाना परिसर में शॉर्ट फिल्म, प्रेजेंटेशन, बैनर, फ्लेक्स व पंपलेट्स के माध्यम से आमजन को सरल भाषा में नया भारत – नया विधान की अवधारणा को समझाते हुए बताया कि नए कानूनों का उद्देश्य पीड़ित केंद्रित, न्याय त्वरित और तकनीकी रूप से उन्नत व्यवस्था सुनिश्चित करना है।
वहीं बरगवां निरीक्षक राकेश साहू द्वारा थाना बरगवां क्षेत्र के गोरबी तिराहा, पूजैनी, पचौर, कसर, गोनर्रा, ओडगड़ी में जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हुए नवीन आपराधिक कानूनों की जानकारी एवं जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित नागरिकों को कानूनों की विशेषताएँ, उनके अधिकार एवं अपराधियों के विरुद्ध तेज कार्रवाई की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से बताया गया।
नया भारत नया विधान को एक वर्ष पूर्ण सिंगरौली पुलिस द्वारा इस उपलक्ष में जन जागरूकता कार्यक्रमों का किया आयोजन
