सिंगरौली/चितरंगी, 2 जुलाई।
धानी ग्राम पंचायत उपचुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। पूर्व सरपंच स्व. रामप्रताप पाठक के पुत्र अशोक कुमार पाठक ने आज तहसील कार्यालय चितरंगी में नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
स्व. रामप्रताप पाठक के निधन के बाद पंचायत में उपचुनाव घोषित हुआ था। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि गांव में पिता की मजबूत पकड़ का फायदा अशोक पाठक को मिल सकता है। अब देखना है कि धानी की जनता अगला सरपंच किसे चुनती है।