Breaking
21 Mar 2025, Fri

नौडिहवा पुलिस द्वारा 02 वर्ष से गुमसुदा 02 महिलाओ को दस्याब कर परिजनो को किया गया सुपुर्द



पुलिस अधिक्षक  श्री मनीष खत्री जिला सिंगरौली के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में एवं एस.डी.ओ.पी. चितरंगी श्री आशीष जैन के सतत् ‌निगरानी में तथा थाना प्रभारी गढ़‌वा श्री अनिल कुमार पटेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नौडीहवा को द्वारा 02 वर्ष से गुमसुदा 02 महिलाओं को दस्तयाब किया गया घटना का विवरण – दिनांक 13-03-2024 को सूचनाकर्ता रामनरेश केवट पिता बब्बल केवट उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम गोड़गवा का अपनी पत्नी रजवंती देवी केवट के गुम हो जाने के संबंध में रिपोर्ट लेख कराया था जिसकी रिपोर्ट पर गुम इंसान क्र. 8/23 कायय कर जाँच में लिया गया एवं दिनांक 26/04/23 को सूचना कर्ता छोटक कोल पिता लुक्कड़ कोल उम्र 45 वर्ष निवासी क्योटली का अपनी पतोहू फुलवंती कोल पति मुकुन्दलाल कोल के गुम हो जाने के संबंध में रिपोर्ट लेख कराया था जिनकी रिपोर्ट पर गुम इंसान क्र. 18/23 कायम कर जाँच में लिया गया दौरान जांच के गुमसुदा का पता तलाश किया गया जो दिनांक 19/01/25 को गुमसुदा रजवंती देवी केवट मिर्जापुर से दस्तयाब हुई एवं गुमसुदा फुलवंती कोल घोरावल (उ.प्र.) से दस्तयाब हुई, जो दोनो गुमसुदा महिलाओ को दस्तायब कर सकुशल परिजनो को सुपुर्द किया गया सराहनीय भूमिका – निरीक्षक अनिल कुमार पटेल थाना प्रभारी गढ़वा, उ.नि. उदय चन्द्र करीहार चौकी प्रभारी नौडिहवा, स.उ.नि. रमेश प्रसाद साकेत, प्र. आर. 285 फूल सिंह, आर. 354 राजेश मिश्रा, एवं आर. 230 राजा का सराहनीय योगदान रहा है

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *