करौंदिया, सिंगरौली।
ग्राम पंचायत करौंदिया में बेलदरा नाल पर बनाया गया चेक डैम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। डैम निर्माण के कुछ ही समय बाद उसकी दीवारें गिरने लगी हैं और मिट्टी धंसने लगी है, जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं जानकारी के अनुसार, इस निर्माण कार्य में ग्राम पंचायत सरपंच श्यामकली देवी, सचिव संजय सिंह और रोजगार सहायक कृष्ण पाल सिंह की मिलीभगत से घटिया सामग्री का उपयोग किया गया। साथ ही निर्माण कार्य में इंजीनियर और एसडीओ की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना जांच और निरीक्षण के ही भुगतान कर दिया गया स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो
जनपद पंचायत सीईओ मान सिंह सैयाम ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।