कार्यवाही विवरण –
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री (भा.पु.से.) के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी राहुल सैयाम के निर्देशानुसार चितरंगी थाना प्रभारी को महिला एवं छात्राओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में थाना प्रभारी चितरंगी सुधेश तिवारी द्वारा एक सराहनीय नवाचार किया गया। दिनांक 05 जुलाई 2025 को माननीय मंत्री, म.प्र. शासन श्रीमती राधा सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित मेधावी छात्राओं के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान, पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न योजनाओं एवं प्रयासों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं, महिला शिक्षिकाओं एवं महिला कर्मचारियों को महिला ऊर्जा डेस्क, सी-बॉक्स पोर्टल, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 सहित विभिन्न सुरक्षा संसाधनों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इसी अवसर पर थाना प्रभारी चितरंगी द्वारा विद्यालय परिसर में एक विशेष लेटर बॉक्स स्थापित किया गया, जिसमें छात्राएं या कामकाजी महिलाएं अपनी शिकायतें गोपनीय रूप से डाल सकती हैं। इस पत्र पेटिका पर थाना प्रभारी, महिला पुलिस अधिकारी एवं महिला सुरक्षा से संबंधित आवश्यक संपर्क नंबर भी अंकित किए गए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि सामाजिक लोकलाज, एफआईआर कराने की झिझक या मीडिया में नाम आने के डर से कई महिलाएं उत्पीड़न, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को सहन करती हैं, जिससे उनके मानसिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इस पत्र पेटिका में प्राप्त शिकायतों को केवल थाना प्रभारी अथवा महिला पुलिस अधिकारी द्वारा ही खोला और पढ़ा जाएगा तथा गोपनीयता बनाए रखते हुए विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी, चाहे शिकायत नाम सहित हो या बिना नाम के।
थाना प्रभारी ने सभी छात्राओं एवं महिला शिक्षिकाओं से भयमुक्त होकर अपने अध्ययन एवं शिक्षण कार्य में जुटे रहने का आह्वान किया।
वर्तमान में यह व्यवस्था चितरंगी कस्बे के विद्यालयों एवं कॉलेजों में प्रारंभ की गई है, जिसे आवश्यकता अनुसार थाना क्षेत्र के अन्य शिक्षण संस्थानों में भी लागू किया जाएगा।
माननीय मंत्री महोदया, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, विद्यालय प्रशासन, छात्राएं, कामकाजी महिलाएं एवं आम नागरिकों द्वारा इस पहल की भूरी-भूरी सराहना की गई है।
