दुधमनिया में नवागत एसडीएम सौरभ मिश्रा का गर्मजोशी से स्वागत

तहसील परिसर का निरीक्षण कर, कार्यकुशलता और पारदर्शिता पर जोर

संवाददाता — अमन सिंह,
तहसील दुधमनिया में नवपदस्थ उपखंड अधिकारी (एसडीएम) सौरभ मिश्रा का शनिवार को तहसीलदार सारिका परस्ते सहित समस्त राजस्व अमले ने पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

स्वागत उपरांत एसडीएम मिश्रा ने तहसील परिसर का विस्तृत भ्रमण कर कार्यालयों की कार्यप्रणाली, अभिलेख व्यवस्था एवं लंबित प्रकरणों का जायज़ा लिया। उन्होंने प्रत्येक शाखा में पहुँचकर कर्मचारियों से कार्य की जानकारी ली और “समयबद्धता एवं पारदर्शिता” को प्रशासन की प्राथमिकता बताया।

इसके बाद उन्होंने सभाकक्ष में परिचयात्मक बैठक लेकर नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों से विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों, भूमि रजिस्ट्री, न्यायालयीन मामलों तथा राजस्व योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली।

एसडीएम मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुँचाना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि “शिकायतों के निराकरण में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

उन्होंने तहसील की कार्यप्रणाली को “संतोषजनक” बताते हुए कहा कि भविष्य में इसे और बेहतर बनाया जाएगा। साथ ही निर्देश दिया कि सभी पटवारी फील्ड में रहकर अपने हल्कों में नियमित भ्रमण करें, ताकि जनता की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जा सके।

एसडीएम ने यह भी कहा कि वे स्वयं समय-समय पर विभिन्न हल्कों का भ्रमण करेंगे और मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, भूमि अभिलेख अद्यतन तथा राजस्व न्यायालयीन प्रकरणों के त्वरित निपटारे जैसी योजनाओं की जमीनी हकीकत का मूल्यांकन करेंगे।

बैठक में तहसीलदार सारिका परस्ते, नायब तहसीलदार दीपेंद्र तिवारी, राजस्व निरीक्षक शिवनंदन सिंह, प्रेमसागर बेस सहित समस्त पटवारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन तहसीलदार परस्ते ने किया तथा सभी कर्मचारियों ने एसडीएम महोदय को पूर्ण सहयोग और निष्पक्ष कार्यशैली का आश्वासन दिया।

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *