छात्रावास में साफ सफाई के साथ साथ भोजन के गुणवत्ता मिली कमी
सिंगरौली । कलेक्टर गौरव बैनल ने छात्रावास में भोजन साफ सफाई के साथ साथ छात्रावास में अनुपस्थित पाये जाने पर संध्या मिश्रा अधीक्षिका एवं अनुसूचित जाति महाविद्यालय बालक छात्रावास देवरा के अधीक्षक रामानुज साकेत को कारण बताओ नोटिस मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण 1995 के नियम कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही उदासीनता की श्रेणी के तहत कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर लिखित जबाव पस्तुत करने का निर्देश जारी किए गये है।
विदित हो कि ग्राम कचनी के चन्द्रमा टोला स्थित अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास एवं सीनियर कन्या छात्रावास बैढ़न वा अनुसूचित जाति महाविद्यालय कन्या नवीन छात्रावास बैढ़न की छात्राओ द्वारा कलेक्टर बैनल को इस आशय का आवेदन प्रस्तुत किए कि छात्रावास में समय पर भोजन नही मिल रहा है। साफ सफाई नही है एवं अधीक्षिका भी नही आती है जिसके कारण हम लोगो को रहने एवं पठन पाठन में कठिनाई आ रही है। वही इसी तरह की शिकायते महाविद्यालय बालक छात्रावास देवरा का भी कलेक्टर के संज्ञान में प्राप्त हुआ। जिसे गंभीरता पूर्वक लेते हुयें कचनी कन्या छात्रावास के साथ साथ अनुसूचित जाति महाविद्यालय बालक छात्रावास देवरा का एसडीएम सिंगरौली से त्वरित निरीक्षण कराया गया।
एसडीएम सिंगरौली से प्राप्त निरीक्षण के तहत खाना की गुणवत्ता में कमी छात्रावास में साफ सफाई की स्थिति दयनीय शौचालय बाथरूम की सफाई नही होने बिजली की स्थिति सही नही होने के साथ साथ अधीक्षिका की छात्रावास में अनुपस्थिति पाई गई एवं अधीक्षक के द्वारा छात्रावास के संचालन में उदासीनता पाये जाने पर तथा छात्राओ के साथ महिला कर्मचारियो का व्यवहार सकारात्मक नही पाया गया। एसडीएम के निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर बैनल ने संबंधित छात्रावास के अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी की है। साथ ही सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग को भी इस आशय के निर्देश दिए गए है कि एक दिवस के अंदर छात्रावास की समस्त कमियो को सुधार कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करे।
