चितरंगी, सिंगरौली।
शासन द्वारा गरीब एवं पात्र छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत प्रदाय की गई साइकिलें स्कूल तक तो पहुँचीं, लेकिन छात्रों तक नहीं। चौंकाने वाला यह मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खटाई, विकासखण्ड चितरंगी से सामने आया है जहाँ प्रभारी प्राचार्य जयकांत कुमार ने सरकारी नियमों को ताक पर रखकर साइकिलें छात्रों को न बांटते हुए चोरी-छिपे एक निजी घर में रख दीं पूरा मामला ऐसे खुला फरियादी मिश्रीलाल सिंह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी चितरंगी ने अपने कार्यालयीन पत्र (क्रमांक 210/स्थापना/साय./2025, दिनांक 10.07.2025) में स्पष्ट किया कि स्कूल को अप्रैल माह में कुल 134 साइकिलें प्राप्त हुई थीं, जिन्हें 25 अप्रैल 2025 को प्रभारी प्राचार्य ने उठाया था। नियमों के अनुसार इन्हें तत्काल पात्र विद्यार्थियों को वितरित किया जाना था, परंतु ऐसा न करके 23 साइकिलें मई 2025 में ग्राम खैरा निवासी सीता देवी के घर में छिपाकर रख दी गईं 8 जुलाई 2025 को चितरंगी पुलिस की टीम ने छापेमारी कर सभी 23 साइकिलों को जब्त कर लिया, जिनकी कुल कीमत ₹1,03,500/- आँकी गई है। इस मामले में प्रभारी प्राचार्य पर बेईमानी, शासकीय सामग्री का दुरुपयोग, और नियम विरुद्ध कार्य करने का आरोप है साक्ष्यों से घिरा प्राचार्य जांच के दौरान जयकांत कुमार ने स्वयं यह स्वीकार किया कि 23 साइकिलें उन्होंने सीता देवी के घर रखवाई थीं। साथ ही यह भी खुलासा हुआ कि सत्र 2023-24 की 21 साइकिलों सहित कुल 155 साइकिलें स्कूल में पहुँची थीं, जिनमें से 82 के वितरण का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया जिला शिक्षा अधिकारी की अनुशंसा पर FIR दर्ज जाँच समिति की रिपोर्ट एवं स्थल पंचनामा के आधार पर कलेक्टर सिंगरौली के अनुमोदन के पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी सिंगरौली द्वारा एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये गए। थाना चितरंगी में धारा 316(2) BNS के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है और आगे की विवेचना जारी है यह मामला न केवल प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि किस तरह सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक हितग्राहियों तक पहुँचने से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है अब देखना यह होगा कि इस अपराध में शामिल जिम्मेदार अधिकारी पर क्या सख्त कार्रवाई होती है और बच्चों को कब न्याय मिलेगा
खटाई विद्यालय से छात्रों की साइकिलें छिपाकर बेचने की तैयारी में था प्राचार्य-पुलिस ने 23 साइकिलें जब्त कीं, FIR दर्ज
