सिंगरौली, सरई।
आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सरई नगर परिषद में प्रथम आगमन के दौरान NSUI कार्यकर्ता छात्रों की समस्याओं को लेकर मांग पत्र देने जा रहे थे। लेकिन इससे पहले ही सरई पुलिस ने उन्हें जबरन रोकते हुए आतंकवादियों की तरह व्यवहार करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
NSUI कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे सिर्फ छात्रहित की मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने बिना कारण उन्हें गिरफ्तार कर लोकतंत्र की आवाज को कुचलने का काम किया है।
छात्र नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रशासन को यह नहीं भूलना चाहिए कि छात्रों की आवाज को कोई ताकत दबा नहीं सकती। वे छात्रहित में संघर्ष जारी रखेंगे।
सरई पुलिस की इस कार्रवाई से छात्र संगठनों में नाराज़गी है और सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखना भी गुनाह हो गया है?