शुक्रवार को चितरंगी थाना क्षेत्र के झगरौहा-नौगई मार्ग पर सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना चितरंगी के शासकीय कर्मचारी सुभाष पाल एवं सुदर्शन चौहान ने तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में भर्ती कराया।
घायलों में एक की पहचान भैयालाल सिंह गोंड़ (पिता केत सिंह गोंड़, उम्र 27 वर्ष, निवासी दरबारी, थाना चितरंगी) के रूप में हुई। दुर्घटनास्थल पर पड़ी मोटरसाइकिल (क्रमांक MP 66 ZA 5650) की जांच में पुलिस को वाहन की डिग्गी में ₹2,40,000 नगद राशि मिली, जिसे थाना में सुरक्षित रखा गया।
आज, 5 जुलाई को घायल के स्वास्थ्य में सुधार के बाद पुलिस द्वारा उसके परिजनों की उपस्थिति में पूरी राशि सुरक्षित रूप से वापस सौंप दी गई। परिजनों ने चितरंगी पुलिस की मानवीय संवेदनशीलता और ईमानदार कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यवाही में सराहनीय भूमिका:
निरीक्षक सुधेश तिवारी, उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव, आरक्षक सुदर्शन चौहान, मुकेश पांडेय, सुभाष पाल एवं सचिन शुक्ला।
यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन (भा.पु.से.) के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री राहुल सैयाम की सतत निगरानी में सम्पन्न हुई।