“हरित सिंगरौली – सुरक्षित भविष्य” की दिशा में सिंगरौली पुलिस का प्रयास
सिंगरौली।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के नेतृत्व में जिले में 01 जुलाई से 07 जुलाई 2025 तक “हरियाली महोत्सव” के अंतर्गत वृक्षारोपण सप्ताह चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 05 जुलाई को थाना सरई, थाना जियावन, थाना विंध्यनगर तथा थाना गढ़वा में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर थाना प्रांगणों में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम में नीम, पीपल, आम, शीशम, गुलमोहर, कदम्ब, जामुन, आंवला आदि बहुपयोगी एवं पर्यावरण हितैषी पौधों का रोपण किया गया। लगाए गए पौधों की नियमित देखरेख एवं सुरक्षा की जिम्मेदारियां भी तय की गईं।
इस अभियान का उद्देश्य केवल हरियाली बढ़ाना नहीं, बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना तथा भावी पीढ़ी के लिए स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना है।
सिंगरौली पुलिस की अपील – “एक वृक्ष, एक जीवन”
हर नागरिक कम से कम एक पौधा जरूर लगाए और उसकी देखभाल को अपने जीवन का हिस्सा बनाए