घुनवारा (मैहर)।
ग्रामीण क्षेत्र में लगातार बिगड़ रही बिजली व्यवस्था को लेकर सोमवार को घुनवारा में सैकड़ों ग्रामीणों ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक को ग्रामीणों ने एक ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मर बार-बार जल जाते हैं, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है। नतीजतन किसानों की फसलें सूखने की कगार पर पहुँच रही हैं, विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और ग्रामीणों के घरेलू कामकाज भी बुरी तरह बाधित हैं।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने तीन प्रमुख मांगें रखीं—
1️⃣ जले हुए ट्रांसफार्मरों को तुरंत बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए।
2️⃣ लगातार बढ़ाई जा रही बिजली दरों पर रोक लगाई जाए।
3️⃣ स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया बंद कर केवल सामान्य मीटर ही लगाए जाएं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान करीब एक हजार से अधिक ग्रामीणों की भीड़ मौजूद रही। इस मौके पर विद्युत विभाग के जेई सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। ज्ञापन कंपनी के अधिकारी डी को सौंपा गया।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अशोक साहू ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विभाग ने समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया, तो आने वाले दिनों में इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने साफ कहा कि उनकी समस्याओं को नजरअंदाज करना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
