ठटरा ग्राम पंचायत में तीन साल से ट्रांसफार्मर खराब, बिल चुकाने के बाद भी अंधेरे में ग्रामीण – चुनावी वादे निकले खोखले

सिंगरौली।अमन सिंह
ग्राम पंचायत ठटरा के लोग आज भी बिजली के इंतजार में अंधेरे में जिंदगी काट रहे हैं। विधानसभा चुनाव के पहले से गांव का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है। तीन साल गुजर चुके हैं, ग्रामीणों ने नियमित बिजली बिल भी जमा कर दिया है, लेकिन आज तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया।

गांव के 23 मोटर कनेक्शन और 47 घरेलू कनेक्शन तो दर्ज हैं, पर सभी कनेक्शन कागजों तक ही सीमित हैं। हकीकत यह है कि न तो किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मिल रही है और न ही घरेलू उपभोक्ता राहत की सांस ले पा रहे हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि नेताओं ने चुनाव के दौरान ‘बिजली देने’ के बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन जीतने के बाद गांव और किसानों को पूरी तरह से भुला दिया। विभागीय अफसरों की लापरवाही और नेताओं की चुप्पी अब ग्रामीणों के सब्र को तोड़ रही है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो वे कनेक्शन ही कटवा लेंगे क्योंकि जब बिजली ही नहीं है तो कनेक्शन क्यों करवाई नेताजी चुनाव के समय में ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कहा गया था लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया क्या आया चुनाव खत्म होने के बाद नेता ऐसे ही भूल जाते हैं।

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *