संवाददाता – अमन सिंह | सिंगरौली
सिंगरौली – मध्य प्रदेश की चितरंगी विधानसभा क्षेत्र इन दिनों विकास की दौड़ में तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री राधा रविंद्र सिंह के अथक प्रयासों और दूरदर्शी नेतृत्व के चलते यहां पर लगभग 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जा चुका है। इन योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र के बुनियादी ढाँचे को सशक्त करते हुए चितरंगी को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।
विकास की दिशा में बहुआयामी पहल
राज्यमंत्री राधा रविंद्र सिंह ने चितरंगी विधानसभा के समग्र विकास को प्राथमिकता दी है। उनके नेतृत्व में विभिन्न विभागों के समन्वय से जो योजनाएँ लागू की गईं हैं, वे सीधे तौर पर आमजन के जीवन स्तर को सुधारने का कार्य कर रही हैं। इनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है:
सड़क संपर्क: क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया है। पहले जहाँ कई गांवों तक पहुँचना चुनौतीपूर्ण था, अब वहां पक्की सड़कों के माध्यम से आवागमन सुगम हो गया है।
स्वास्थ्य सुविधाएँ: प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। साथ ही डॉक्टरों और स्टाफ की संख्या में भी इजाफा हुआ है।
शिक्षा का विस्तार: सरकारी स्कूलों का उन्नयन, नए महाविद्यालयों की स्थापना और डिजिटल शिक्षा की शुरुआत से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है।
सिंचाई और जल प्रबंधन: किसानों को स्थायी समाधान देने हेतु नई सिंचाई योजनाओं और जलाशयों का निर्माण किया गया है, जिससे कृषि उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
पेयजल और बिजली: हर घर जल योजना के अंतर्गत घर-घर नल कनेक्शन और 24 घंटे बिजली आपूर्ति से ग्रामीणों का जीवन स्तर ऊँचा हुआ है।
स्थानीय जनता ने जताया विश्वास
क्षेत्रीय निवासियों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में चितरंगी का स्वरूप पूरी तरह बदल गया है। जहाँ पहले मूलभूत सुविधाओं की कमी थी, वहीं अब यह क्षेत्र सुविधाओं से परिपूर्ण और भविष्य की संभावनाओं से युक्त नजर आता है। युवाओं को शिक्षा और रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं, तो महिलाएँ भी अब आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं।
राज्यमंत्री राधा रविंद्र सिंह का संकल्प
राज्यमंत्री राधा रविंद्र सिंह ने अपने एक बयान में कहा –
> “चितरंगी का सर्वांगीण और समावेशी विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है। जनता ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उसे पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभा रही हूँ। बीते वर्षों में जो निवेश हुआ है, वह आने वाले समय में चितरंगी को केवल एक विधानसभा नहीं, बल्कि प्रदेश के प्रमुख विकासशील क्षेत्रों में शामिल करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।”