चितरंगी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, चितरंगी द्वारा नए सत्र 2025-26 की कक्षाओं का शुभारंभ शासकीय जगन्नाथ सिंह महाविद्यालय, चितरंगी में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षा जन अभियान के ब्लॉक समन्वयक विश्वनाथ रैदास ने की मुख्य अतिथि के रूप में चितरंगी महिला एवं बाल विकास की सभापति सुषमा सिंह उपस्थित रही। विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य राममिलन प्रजापति और विजय शंकर पांडेय रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ अतिथियों का स्वागत करके की गई मुख्य अतिथि सुषमा सिंह ने कहा कि जन अभियान से जुड़कर छात्र न केवल पढ़ाई कर रहे हैं, बल्कि समाज सेवा और विकास कार्यों में भी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सादा जीवन, उच्च विचार और समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति के लिए उनकी चिंता को याद किया ब्लॉक समन्वयक विश्वनाथ रैदास ने बताया कि जन अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के विकास में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। परिषद स्वयंसेवी संगठनों और समाजकार्य के स्नातक/परास्नातक छात्रों के माध्यम से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में मदद करती है और सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए काम करती है।
इस अवसर पर शिवेंद्र धर द्विवेदी, दिलीप गुप्ता, दादूलाल सिंह पावले, गोविंद पांडेय, नीलू साकेत, अनुपम बैस, राजकुमार सिंह, राधा यादव सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।