शहडोल ।
भाजपा की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा का शहडोल में श्री दुर्गा मंदिर से भब्य रैली निकाली गई श्रीमती अमिता चपरा का रास्ते में जगह-जगह लोगों के द्वारा फूल, माला गुलदस्ता भेंट कर भब्य स्वागत किया गया। रैली में डीजे साउंड , नगाड़ा बजाते हुए नगर का भ्रमण किया गया भाजपा के सभी वरिष्ठ जन तथा कार्यकर्ता और आमजन रैली में सम्मिलित हुए ,रैली का समापन भाजपा कार्यालय में संपन्न हुआ।
भाजपा कार्यालय में आमंत्रित अतितिथियों को मंचासीन कर पुष्प हार से सभी का स्वागत किया गया।
भाजपा जिला अध्यक्ष शहडोल के नव नियुक्ति पर भाजपा के सभी वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओं के द्वारा सामूहिक रूप से बड़े पुष्पहार कर भब्य स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में भाजपा के समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और सदस्यों के द्वारा भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री मति अमिता चपरा का पुष्पहार, पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
इस सम्मान समारोह में पूर्व भाजपा के जिला अध्यक्ष शहडोल कमल प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में सर्व प्रथम श्री मति अमिता चपरा को नव नियुक्त जिला अध्यक्ष बनने का बधाई दिया और कहा की हम भाजपा संगठन के साथ है संगठन का काम हम सभी एक होकर कार्य करेंगे तथा सभी कार्यकर्ताओं को संगठन का कार्य तन, मन,धन से करने को कहा गया।
राजेंद्र भारती ने अपने उद्बोधन में श्री मति अमिता चपरा को बधाई देकर कहा शहडोल जिला में महिला जिला अध्यक्ष पहली बार नियुक्त किया गया जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जय सिंह मरावी ने श्री मति अमिता चपरा को भाजपा के जिला अध्यक्ष बनाये जाने का धन्यवाद, बधाई दिया अपने उद्बोधन में कहा की हमें पार्टी के लिए कार्य करना है और वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे। विधान सभा क्षेत्र जयसिंह नगर के विधायक श्री मति मनीषा सिंह ने भाजपा के जिला अध्यक्ष शहडोल का नियुक्त होने का श्री मति अमिता चपरा को बधाई दिया और कहा की हम श्री मति अमिता चपरा जी के अनुभव का मार्ग दर्शन लेते रहेंगे और संगठन का कार्य संपन्न हुआ, हम सब मिलकर संगठन का कार्य करेंगे।
शहडोल भाजपा के जिला अध्यक्ष श्रीमति अमिता चापरा ने सारगर्भित उद्बोधन में इस कार्यक्रम में पधारने का सभी वरिष्ठ जनों कार्यकार्ताओं का कार्यक्रम का भब्यता देने का इस कार्यक्रम में पधारने का हृदय से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा सभी अतिथियों को संबोधन करते हुए केंद्रीय नेतृत्व को जे. पी. नड्डा जी, संगठन मंत्री, संतोष जी, प्रदेश नेतृत्व शर्मा जी, हितानंद जी का, प्रभारी महेंद्र जी को, प्रदेश के मुखिया सी. एम. डॉ. मोहन यादव जी को मुझे छोटी सी कार्य कर्त्ता को शहडोल जिले का नेतृत्व का कार्य भार दिया गया है मैं सभी का आभारी हूँ। कार्य कर्ता का पद बहुत बड़ा होता है इसलिए कार्य कर्त्ता बनो, नेता बनो तो हम भूल जाते हैं कहाँ खड़े हैं। संगठन की तीसरी आँख है संगठन संगठन पर आप पर नजर बनाये हुए है, आप के पूरे कार्य प्रणाली पर एक एक मिनट का आकलन होता है, मुझे प्रदेश सरकार ने इस पद पर नियुक्त किया है तो मैं इस पद का दायित्व पूरा निष्ठा के साथ कार्य करूँगी। आज के कार्यक्रम में समस्त कार्यकर्त्ताओं के द्वारा कम समय में इतना बड़ा सम्मान किया गया जिसे मैं सहृदय से सम्मान करती हूँ, इस कार्यक्रम में पधारे समस्त कार्य कर्त्ताओं को पुनः सहृदय से धन्यवाद देती हूँ।
इस अवसर पर — भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मति अमिता चपरा, पूर्व जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, विधायक जय सिंह नगर श्री मति मनीषा सिंह, विधायक जैतपुर जय सिंह मरावी , पूर्व विधायक श्री मति प्रमिला सिंह, राजेश्वर उदानियाँ, कामता गौतम, राजेंद्र भारती, प्रकाश जगवानी, संतोष, दीपक, मनोज, अनिल द्विवेदी, डोली भैया, दौलत मनमानी, श्री मति शालिनी शरावगी, श्री मति विभा, डॉ. ओ. एन. त्रिपाठी, रिटायर्ड सी एम ओ रवि करण त्रिपाठी, रमेश गुप्ता, राहुल शर्मा, एवं समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, सदस्यों, कार्य कर्त्ताओं की उपस्थिति रही है। अंत में सभी को स्वल्पाहार देकर सभा का समापन किया गया।
जिला अध्यक्ष भाजपा शहडोल की नव नियुक्ति पर श्री मति अमिता चपरा का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
