Breaking
19 Apr 2025, Sat

सुर्खियों में बने चितरंगी परियोजना अधिकारी क्या होगी जांच

चितरंगी महिला बाल विकास अधिकारी RTI आवेदन को लेकर बने है सुर्खियों में

चितरंगी/ सिंगरौली जिले के जिला परियोजना अधिकारी का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि चितरंगी से भी बड़ी खबर सामने आई है, जहां रामेश्वर प्रसाद बैस ने परियोजना अधिकारी महिला  बाल विकास  चितरंगी, सतेंद्र सोंधिया पर सूचना अधिकार (RTI) आवेदन की पावती न देने का आरोप लगा रहे है। इस मामले में परियोजना अधिकारी ने अपनी सफाई में कुछ अलग ही बयान दिए रामेश्वर का कहना है कि जैसे ही पत्रकारों ने  हमारी सूचना अधिकार की खबर को प्रकाशित किया ठीक उसके बाद महिला  बाल विकास अधिकारी ने रामेश्वर को बुलाकर पिछली तारीख की पावती दी। रामेश्वर ने कहा कि उन्हें वर्तमान तारीख की पावती चाहिए थी, जिस पर अधिकारी ने कहा कि आज की तारीख की पावती नहीं मिल पाएगी रामेश्वर ने यह भी बताया कि उनके द्वारा दो आवेदन में जानकारी मांगी गई थी, जिसमें से एक पावती प्राप्त हुई, लेकिन दूसरी पावती नहीं दी गई। इस संदर्भ में परियोजना अधिकारी सतेंद्र सोंधिया ने सफाई देते हुए यह कहा कि रामेश्वर बैस ने उनके पास कोई आवेदन ही नहीं दिया था, और न ही कोई जानकारी मांगी थी रामेश्वर का  यह कहना है कि यदि कोई आवेदन मेरे द्वारा नहीं दिया गया तो पावती कैसे दी गई? इस पर सतेंद्र सोंधिया पर सवाल उठने लगे हैं और यह मामला उच्चस्तरीय जांच का विषय बन चुका है आपको बता दे कि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जिम्मेदार अधिकारी आरोपों की जांच कर कोई कार्रवाई करेंगे, या भ्रष्टाचार का यह सिलसिला यूं ही जारी रहेगा।

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *