Breaking
19 Apr 2025, Sat

बरगवां पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन करने वाले दो ट्रेक्टर पर की कार्यवाही



सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध रेत उत्खनन / परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत  पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के कुशल निर्देशन एवं  अभिषेक रंजन अति) पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में के. के. पाण्डेय एसडीओपी सिंगरौली के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी घटना का विवरण दिनांक 24/03/2025 को जरिये मूखविर सूचना मिली की थाना बरगवा क्षेत्र में ग्राम पचौर एवं भलुगढ गोदवाली मे ट्रैक्टरों की ट्राली में अवैध रेत उत्खनन कर विक्री हेतु परिवहन कर रहे है, मुखविर सूचना पर दो अलग-अलग टीम गठित कर ग्राम गोदवाली भलुगढ में आईशर ट्रेक्टर क्र. UP64 Z. 2298 ट्राली में तथा ग्राम पचौर मे बिना नम्बर के पावरट्रेक 439 RDX की ट्राली मे अवैध बालु पाये जाने से जप्त किये जाकर ट्रेक्टर चालको के विरुदध धारा 303(2),317(5) बीएनएस, 4/21 खान अधि. एवं 18 (1) अवैध खनिज परिवहन भण्डारण निवारण अधिनियम 2006 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है सराहनीय भूमिका निरी. राकश साहू, उपनिरी, शेषनारायण दुबे, सउनि, विशेषर प्रसाद, सउनि विजय पटेल, प्र आर 253 उमेश विश्वकर्मा, प्र.आर. 313 संजय यादव, आर. 636 अरविनद यादव, आर. 780 शिवराज सिंह, आर 125 कौशलेन्द्र सिंह रावत आर. 216 अरुणेन्द्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *