Breaking
21 Mar 2025, Fri

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सिंगरौली पुलिस द्वारा स्कूटी रैली एवं बैठक का आयोजन



पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सिंगरौली पुलिस द्वारा जिले में पदस्थ महिला पुलिस बल एवं पुलिस परिवार की महिलाओं नें स्कूटी रैली एवं बैठक का आयोजित की गई कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिंगरौली से हुआ, जहां पुलिस अधीक्षक  मनीष खत्री जिला सिंगरौली नें  हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया इस रैली में बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों और पुलिस परिवार की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया सभी प्रतिभागी हेलमेट पहनकर सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश देते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से रैली निकाली गई स्कूटी रैली मार्गरैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुरू होकर माजन मोड़, कॉलेज तिराहा, पुराना ट्रैफिक तिराहा, मस्जिद तिराहा, अंबेडकर चौक होते हुए पुनः पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर समाप्त हुई रैली के उपरांत रुस्तमजी कॉन्फ्रेंस हॉल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और महिला अधिकारों से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने महिला पुलिसकर्मियों को प्रेरित करते हुए उनके योगदान की सराहना की एवं उपस्थित महिला पुलिसकर्मियों और पुलिस परिवार की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार के साथ हुआ इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शिव कुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर  पी.एस.परस्ते, रक्षित निरीक्षक  केशव सिंह चौहान, निरीक्षक  अर्चना दिवेदी, सूबेदार  आशीष तिवारी एवं  महिला पुलिसकर्मी एवं पुलिस परिवार की महिला सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं सिंगरौली पुलिस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने महिलाओं के आत्मविश्वास और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का संदेश दिया और समाज में महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया।

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *