मुख्यमंत्री कन्यादान निकाह विवाह-योजना के तहत 398 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे
जनपद पंचायत चितरंगी अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्यादान निकाह विवाह योजना अंतर्गत उत्कृष्ट खेल मैदान में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें परीक्षण उपरांत 398 जोड़े दाम्पत्य जीवन के सूत्र में बंधे राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राधा सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष सियादुलारी की अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला बाल विकास परियोजना चितरंगी की सभा पति सुषमा सिंह जिला उपाध्यक्ष डॉ रविंद्र सिंह चंद्रिका सिंह जिला महामंत्री लालपती साकेत सामूहिक विवाह में शिरकत किया जनपद पंचायत चितरंगी के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ऋषि नारायण सिंह ने 7 मार्च 2025 को सामूहिक विवाह का आयोजन किया कन्या बर पक्ष को भोजन पानी आदि की उत्तम व्यवस्था की गई थी जनपद पंचायत चितरंगी के सभी सम्मानित जन प्रतिनिधि पक्ष विपक्ष के मौजूद रहे राज्य मंत्री ने बर बधू के जोड़ो को आशीर्वाद दिया बताया कि प्रदेश सरकार ने गरीबों के हित में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह निकाह योजना चलाई है ताकि गरीब परिवार की कोई भी बेटी अपने पिता की बोझ न बने सरकार द्वारा 51 हजार जोड़ा पर योजना के माध्यम से देती है महिलाओं को सशक्त बनाने केलिए लाडली बहना योजना लाडली लक्ष्मी योजना मातृ बंदना योजना जैसी कई योजना चलाई है


