सिंगरौली कलेक्टर व खनिज अधिकारी एके राय के निर्देशन में खनिज टीम के द्वारा जयंत और मोरवा क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन करते चार ट्रैक्टरों को पकडा गया जानकारी में बताया गया कि खनिज बोल्डर का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर एक स्वराज ट्रैक्टर को खनिज विभाग की टीम ने पकड़ते हुए जप्त कर जयंत चौकी में खडा कराया गया है वही खनिज विभाग की टीम थाना मोरवा अंतर्गत अलग-अलग जगह पर दविश दी गई तो चार ट्रैक्टरों को खनिज रेत के अवैध परिवहन करते पाए गए जिन्हें खनिज टीम के द्वारा जप्त करते हुए मोरवा थाना में खड़ा कराया गया है