Breaking
19 Feb 2025, Wed

लमसरई में पशु चिकित्‍सालयों में नहीं मिलते डॉक्टर, ग्रामीण परेशान



सिंगरौली// चितरंगी ब्लॉक अन्तर्गत ज्यादातर पशु चिकित्‍सालयों में नहीं मिलते डॉक्टर पशु स्वास्थ्य केंद्र भगवान भरोसे चल रहे हैं ग्रामीण जनता मवेशियों की समस्याओं को लेकर हो रही है परेशान वहीं बात करे मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक अन्तर्गत लमसरई ग्राम के पशु स्वास्थ्य केंद्र भगवान भरोसे चल रहे हैं. ग्रामीण जब भी अपने बीमार पशुओं को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पहुंचते हैं तो वहां उन्‍हें डॉक्‍टर नहीं मिलते मीडिया की टीम ने जब लमसरई के पशु अस्पताल का दौरा किया तो गेट तो खुला मिला लेकिन कमरों में ताले जड़े हुए थे. वहां डाक्टर मौजूद नहीं थे. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी गेट से 500 मीटर दूरी पर बैठे दिखाई दिए वहीं जब मीडिया ने डाक्टर से फोन पर संपर्क किया गया तो डाक्टर गोल मटोल कर बहाने बनाने लगे और जब डाक्टर से पूछा गया आप कहा पर है तो उनका कोई सही ठिकाना नहीं मालूम हुआ वहीं ग्रमीणों ने बताया कि प्रदेश सरकार भवन व दवाइयों के रूप में विभाग पर करोड़ों खर्च कर रही है, लेकिन डॉक्टरों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते क्षेत्र में पशुओं का इलाज नहीं हो पा रहा है. ग्रामीणों का कहना था कि पशुओं में भयानक बीमारियां फैली हुई हैं और आए दिन कोई न कोई पशु मौत का ग्रास बनता जा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि जब भी पशुओं की चिकित्सा को लेकर अस्पतालों में जाते हैं तो वहां पर कोई डॉक्टर नहीं मिलता. कर्मचारी भी डॉक्टर न होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. मजबूरी में उन्‍हें प्राइवेट डॉक्टरों को मंहगी फीस देकर और महंगी दवाई लेकर पशुओं का इलाज करना पड़ रहा है. कई ग्रामीण पशुओं का महंगा इलाज नहीं करा पा रहे हैं, जिससे दिनोदिन क्षेत्र में पशुधन घटता जा रहा है

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *