पैत्रिक जमीन विवाद ने पकड़ा तूल, पिता-भाई की गुमशुदगी से लेकर सूचना बोर्ड उखाड़ने तक दिव्यांग महिला का गंभीर आरोप

जिला,मैहर

ग्राम पोड़ी (मौजा गणेशपुर) की पैत्रिक भूमि को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। उचेहरा निवासी संध्या कुशवाहा (36 वर्ष) और उनके पति रामकृष्ण कुशवाहा (38 वर्ष) ने थाना मैहर और पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर संतोष सोनी व उसके बेटे शैलेश और आदित्य सोनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

गुमशुदगी का मामला
पीड़िता संध्या का कहना है कि 22 जुलाई 2025 को आरोपियों ने उनके पिता सुंदरलाल कुशवाहा से विवादित भूमि आराजी नं. 41/4/1, रकबा 0.261 हे. की रजिस्ट्री करा ली। इसके बाद से ही उनके पिता और भाई अनुज कुशवाहा रहस्यमय तरीके से लापता हैं। पति रामकृष्ण ने भी थाना मैहर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए शंका जताई कि सोनी परिवार ने ही ससुर और साले को गायब कर दिया है।

माता-पिता से न मिलने देने का आरोप
संध्या ने यह भी आरोप लगाया है कि पिता बीमार रहते है पिता का कोई पता नहीं।पिता को कहा रखा गया है न ही फोन पर बात कर रहे है। पीड़िता को शंका है कि जानबूझकर पिता की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।

सूचना बोर्ड उखाड़ ले जाने की शिकायत

भूमि विवाद को लेकर संध्या ने 22 अगस्त को विवादित भूखंड पर बोर्ड लगाया था कि मामला न्यायालय में लंबित है और कोई खरीद-फरोख्त न करे। लेकिन 25 अगस्त को जब वह मौके पर पहुंचीं तो बोर्ड गायब मिला।संध्या का आरोप है की, संतोष सोनी और उसके दोनों बेटों ने ही बोर्ड उखाड़कर रहस्यमय तरीके से गायब कर दिया गया। जिसको लेकर शिकायत दर्ज किया गया जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई l

पुलिस से कार्रवाई की गुहार

संध्या कुशवाहा और उनके पति का कहना है कि वह कई बार थाना मैहर सहित प्रशासनिक कार्यालय में आवेदन देकर चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने पुलिस अधीक्षक मैहर, कलेक्टर और आईजी रीवा संभाग से परिजनों की सकुशल बरामदगी और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *