अनूपपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पयारी क्रमांक 1 में स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में इन दिनों समर्सिबल खराब होने एवं विद्यालय में हैंडपंप ना होने से छात्र-छात्राओं को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा।
जानकारी अनुसार यहां 413 छात्र-छात्राएं अध्यनरत है यहां
पेयजल संकट गहरा गया है। इससे सरकारी स्कूलों में बच्चों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के प्रशासन के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। पर्याप्त फंड मिलने क बाद भी शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में बच्चों को पीने का पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में नाकाम साबित हो रहा है। शिक्षा विभाग की उदासीनता व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की लापरवाही के कारण कई सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा।
सिद्ध बाबा स्थित हैंड पंप से बुझाते हैं प्यास
विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां लगाया गया समर्सिबल विगत एक माह से ज्यादा समय से खराब है जिस वजह से छात्र-छात्राओं को मुख्य मार्ग होते हुए सिद्ध बाबा धाम के पास स्थित हैंड पंप से अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है वहीं मुख्य मार्ग में वाहनों के आवाजाही से छात्र-छात्राओं को दुर्घटना का भय भी बना रहता है।
नहीं मिला साइकिल आवागमन में होती है असुविधा
विद्यालय के कई छात्राओं ने बताया कि उन्हें शासन की महत्वाकांक्षी योजना साइकिल वितरण का लाभ नहीं मिल पाया है जिसकी वजह है कि पयारी के नाम पर विद्यालय बना है इसलिए पयारी के छात्र – छात्राओं को साइकिल नहीं मिल पाया जबकि विद्यालय से उनके गांव की दूरी लगभग 3 किलोमीटर है।
इनका कहना
विद्यालय में स्थित समर्सिबल 1 माह से ज्यादा समय से खराब है हमने मरम्मत कराने का प्रयास किया किंतु मरम्मत नहीं हो पा रहा है विद्यालय में हैंडपंप भी नहीं है -मनोज कुमार तिवारी प्राचार्य हायर सेकंडरी विद्यालय पयारी क्रमांक 1
