चितरंगी न्यूज़ :-मामला चितरंगी तहसील अंतर्गत न्यू बस स्टेण्ड और गीरछादा का है जहाँ पर जायसवाल बस मे लगी भीषण आग ड्राइवर कि सूझ बुझ से आस पास के घर और सार्वजनिक छति होने से बचा लिया गया. लेकिन सबसे बड़ा सवाल आज तक चितरंगी मे फायर ब्रिगेड का न होना भी किसी दिन बड़ी घटना को अंजाम देगा बस मे आग लगने कारण अभी अज्ञात है जबकि प्रशासन कि और से सबसे पहले तहसीलदार चितरंगी ऋषिनारायण सिंह कि मुस्टेदी दिखी और ग्रामीणों के सहायता से आग को शांत कराने मे हुए कामयाब.उपखण्ड अधिकारी चितरंगी सुरेश जादव भी पहुंचे मौके पर और उनसे ज़ब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बस मे आग लगने का कारण अभी अज्ञात है इसकी जाँच करवाऊंगा तभी कुछ बता सकता हु मेरी जानकारी जहाँ तक है सार्ट शर्किट हो सकती है ग्रामीणों और प्रशासन का अच्छा सहयोग रहा जिससे आग मे काबू पा लिया गया





