आज दिनांक 6.5.2025 को चौकी कुंदवार थाना जियावन में थाना प्रभारी जियावान एवं चौकी प्रभारी कुंदवार बालेन्द्र त्यागी की उपस्थिति में ग्राम परसोहर में एवं चौकी निगरी के ग्राम बेलगांव में चौकी प्रभारी निगरी भीपेन्द्र पाठक एवं चौकी प्रभारी निवास प्रियंका सिंह की उपस्थिति में जन चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहाँ आम नागरिकों को सायबर अपराध के सम्बंध में, नशे के विरुद्ध जागरूक, महिला अपराध में जागरूकता, बालक बालिकाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराध, बाल विवाह, यातायात के सम्बंध में आवश्यक समझाइस व जागरूक किया गया है साथ ही जनता और पुलिस के बीच अच्छे सम्बंध/समन्वय एवं पुलिस के प्रति विश्वास बनाये रखने की अपील की गई व शासन की हेल्पलाइन नंबर डायल 100 एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 19 30 के बारे में सिंगरौली पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर आदि के बारे में अवगत कराकर जागरूक किया गया है
