चितरंगी आज दिनांक 02/04/2025 को विजडम हायर सेकंडरी स्कूल चितरंगी मे प्रवेश उत्सव के साथ नवीन सत्र 2025-26 का शुभारम्भ किया गया इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र छात्राओं को टिका लगाकर उनको प्रोत्साहित किया और पिछले सत्र 2024-25 वार्षिक परीक्षा मे उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले समस्त कक्षाओं के छात्र छात्राओं को मेडल और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया तथा बच्चों को भविष्य मे और अच्छा प्रदर्शन करने हेतु विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया. इस प्रकार से छात्र छात्रा रहे जो कि अपने स्कूल मे प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान, एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया अपने कक्षाओं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राएं इस प्रकार है कक्षा 11 वी मे 1-लवकुश जायसवाल 2-प्रियंका साहू 3- खुशबू बैस। कक्षा 9 वी मे 1-प्रिंस बसोर 2-नव्या सिंह 3- रोहित कुमार गुप्ता। कक्षा 8वी मे 1-कीर्ति सिंह 2-अंजली सिंह 3- प्रिंशू सिंह। कक्षा 7th A मे 1-आदित्य सिंह 2-विभा सिंह 3- शुभम जायसवाल । कक्षा 7th B मे 1-आशीष कोल 2-अर्पित बैस 3-आदर्श सिंह। कक्षा 6thA1-प्रशांत सिंह 2-आकाश सिंह 3-निधि सिंह।कक्षा 6thB1-राजेश्वर साहू 2-अमित कुमार3-गोलू गुर्जर।कक्षा 5th मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 1-यश कुमार 2-प्रियंका गुर्जर 3- वंदना गुर्जर।कक्षा 4th 1-विकास सिंह 2-भूमिका मेहरा 3-शिवम् सिंह।कक्षा 3th 1-पीहू सिंह चंदेल 2-प्रिंस बसोंर। कक्षा 2th1-यूवराज सिंह 2-नेन्सी धर द्विवेदी 3-रामआजाद गुर्जर।कक्षा 1thA-1कुलदीप नाई 2-रामकिशन कोल 3-शिवम् बासौर। कक्षा 1thB 1-दीपक 2-पार्थ सिंह चंदेल 3-आदर्श तिवारी इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक श्री रूद्र प्रताप सिंह चौहान, प्राचार्य धर्मेन्द्र सिंह, प्राची धर द्विवेदी, शिप्रा सिंह, अनिल साकेत, रवि बैस,एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं स्टाफ के लोग उपस्थिति रहे
