
मध्यप्रदेश में कानून का राज है और अगर कोई भी अवैध उत्खनन करेगा तो कानून अपना काम करेगा ये बात प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री की शपथ लेने के साथ ही प्रदेश की जनता और अधिकारियों से कही थी साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को अवैध उत्खनन को कड़ाई से रोकने के निर्देश भी दिए थे लेकिन ऐसा लगता है सिंगरौली जिले में मध्यप्रदेश का कानून लागू नहीं होता ऐसा इसलिए कि सिंगरौली के जिला खनिज अधिकारी ए के राय खुद ही खनन माफिया का सरगना बन पिछले कई सालों से सिंगरौली में अवैध उत्खनन करवा रहा है सूत्रों की माने तो पिछले कई वर्षों से एके राय ने जिला खनन अधिकारी रहते जिले के खनन माफिया से साठ गांठ कर पूरा सिंडिकेट बना रखा है और सरकार को करोंड़ो के राजस्व का चूना भी लगा चुका है। एक टीपी पर कई कई डम्पर रेत का खुलेआम परिवहन सिंगरौली में आम बात हो चुकी है इतना ही नहीं एक घण्टे की दूरी के लिए 8-10 घण्टे समयावधि की टीपी जारी कर एक डम्पर से 4 से 5 अवैध ट्रिप लगवाना भी रोज का ही काम है इसके पुख्ता सबूत माइनिंग कॉर्पोरेशन के रिकॉर्ड से हासिल किए जा सकते हैं ट्रांसफर के बाद भी जिला छोड़ जाना नहीं चाहते खनिज अधिकारी अब देखना यह है कि इसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाती है या नहीं आगे की खबर और भी विस्तार से