Breaking
21 Mar 2025, Fri

ऑपरेशन मुस्कान के तहत नौडिहवा पुलिस द्वारा गुमसुदा बालिका को दस्याब कर परिजनो को किया गया सुपुर्द



सिंगरौली पुलिस अधिक्षक मनीष खत्री के दिशा निर्देश में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन के सतत् निगरानी में तथा थाना प्रभारी गढ़वा अनिल कुमार पटेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नौडीहवा के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत 01 माह से लापता बालिका को दस्तयाब कर सकुशल परिजनो को सुपुर्द किया गया घटना का विवरण – दिनांक 14/01/25 को सूचनाकर्ता जनार्दन बैस पिता कलऊ बैस उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम नौडिहवा पुलिस चौकी नौडिहवा थाना गढ़वा जिला- सिंगरौली (म.प्र.) का चौकी उपस्थित आकर अपनी लड़की भानुमती बैस के घर से बिना बताये कही चले जाने व गुम हो जाने के संबंध में रिपोर्ट लेख कराया था जिसकी रिपोर्ट पर गुम इंसान क्र. 02/25 कायय कर जाँच में लिया गया दौरान जांच के गुमसुदा के मोबाइल नंबर का सीडीआर / टावर लोकेशन लिया गया जो करमा थाना घूरपुर जिला- प्रयागराज (उ.प्र.) में लोकेशन होना पाये जाने से पुलिस टीम को रवाना किया गया जो दिनांक 21/02/25 को गुमसुदा भानुमती बैस को करमा थाना घूरपुर जिला- प्रयागराज (उ.प्र.) से दस्तायब कर सकुशल परिजनो को सुपुर्द किया गया सराहनीय भूमिका निरीक्षक अनिल कुमार पटेल थाना प्रभारी गढ़वा, उ.नि. उदय चन्द्र करीहार चौकी प्रभारी नौडिहवा, स.उ.नि. रमेश प्रसाद साकेत,प्र.आर.285 फूल सिंह, प्र.आर.443 धीरेन्द्र पटेल, आर.09 सहजानंद सिंह, आर.230 राजा एवं साइबर सेल सिंगरौली का सराहनीय योगदान रहा है

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *