सिंगरौली/भोपाल।
भारतीय युवा कांग्रेस मध्यप्रदेश के हालिया घोषित संगठनात्मक चुनाव परिणामों ने सिंगरौली जिले में युवा नेतृत्व के एक नए युग की शुरुआत कर दी है। चितरंगी विधानसभा से सिद्धार्थ सिंह के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने और रोहित धर द्विवेदी के जिला महासचिव पद पर जीत दर्ज करने से जिले के राजनीतिक और संगठनात्मक माहौल में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
चितरंगी क्षेत्र में सिद्धार्थ सिंह की जीत केवल एक चुनावी सफलता नहीं, बल्कि युवाओं की अपेक्षाओं और विश्वास की अभिव्यक्ति मानी जा रही है। स्थानीय कार्यकर्ताओं का मानना है कि सिद्धार्थ सिंह की नेतृत्व क्षमता संगठन में लंबे समय से महसूस किए जा रहे नवाचार और जोश की कमी को पूरा करेगी। प्रदेश नेतृत्व ने भी उनके विजयी होने को संगठनात्मक सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया है।
वहीं, सिंगरौली जिला महासचिव पद पर रोहित धर द्विवेदी के निर्वाचित होने से संगठन में नई दिशा और मजबूती की उम्मीदें जगी हैं। उनके समर्थकों ने विजय की घोषणा के बाद फूलमालाओं से उनका स्वागत किया और उत्सव का माहौल बनाया। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि रोहित धर द्विवेदी की जीत से जनसरोकार आधारित कार्यक्रमों को गति मिलेगी और युवाओं की भागीदारी और सक्रियता बढ़ेगी।
जीत के उपरांत रोहित धर द्विवेदी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे संगठन को सशक्त बनाने और युवाओं की आवाज़ बुलंद करने के लिए निरंतर कार्यरत रहेंगे।
सिद्धार्थ सिंह ने भी अपनी जीत को युवाओं के विश्वास और उम्मीदों की जीत बताया, और कहा कि वे चितरंगी के युवाओं की आकांक्षाओं को दिशा देने के लिए समर्पित रहेंगे।
इन दोनों नेताओं की सफलता को युवा कांग्रेस में नई सोच, नई दिशा और सक्रिय युवा राजनीति की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।







