Breaking
19 Feb 2025, Wed

चितरंगी में 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एसडीएम द्वारा दिलाया गई शपथ



सिंगरौली चितरंगी 25 जनवरी 2025 को 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया जिसमे विधान सभा क्षेत्र- 79 चितरंगी के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण केसी सुरेश जादव SDM  चितरंगी के द्वारा शपथ दिलाई गई कि हम अपने मताधीकार का प्रयोग किसी भी जाति, धर्म, अथवा भाषा या किसी अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें शपथ समारोह में उपस्थित रहे SDM चितरंगी सुरेश जादव  तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, नायब तहसीलदार मोहरिया श्री राजेन्द्र कुमार बंशल SDM कोर्ट के बाबू लवकुश धर, रविन्द्र घोसी, सजन सिंह, रामजी सिंह, तहसील के समाप्त स्टाप बाबू अंकित सिंह चौहान, प्यारेलाल साकेत, एड़‌बुकेड़  भुपनारायण सिंह, शत्रुभन द्विवेदी और निर्वाचन शाखा में कार्यरत राज कुमार बैंस, दिलीप कुमार वर्मा और समस्त तहसील स्टाप और वकील एवं आम नागरिक के साथ मिलकर मतदाता दिवस की शपथ ग्रहण कराई गई

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *