📍सिंगरौली | 13 अक्टूबर 2025
कलेक्टर श्री गौरव बैनल के निर्देशन में जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल के मार्गदर्शन में सोमवार, 13 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई की गई।
सहायक खनिज अधिकारी रामसुशील चौरसिया एवं खनिज निरीक्षक अशोक मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जांच की। जांच के दौरान गिट्टी एवं रेत के अवैध परिवहन में संलिप्त तीन वाहनों को मौके पर ही जब्त किया गया।
🚛 जब्त किए गए वाहन:
1. डंपर – क्रमांक CG15EA9068
2. डंपर – क्रमांक UP64BT6571
3. पावरट्रैक ट्रैक्टर (बिना नंबर)
इन सभी वाहनों को पुलिस चौकी सासन एवं गोरबी में सुरक्षा की दृष्टि से खड़ा कराया गया है।
⚖️ आगे क्या होगा?
खनिज विभाग ने स्पष्ट किया कि जप्त वाहनों पर खनिज नियमों के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यह भी बताया कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
