कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देश पर आकांक्षा पटेल के मार्गदर्शन में कार्रवाई, पुलिस अभिरक्षा में खड़े कराए गए वाहन
सिंगरौली,| संवाददाता: अमन सिंह
जिले में अवैध खनन और परिवहन पर नकेल कसने के उद्देश्य से खनिज विभाग द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देश एवं खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल के मार्गदर्शन में यह छापेमार कार्रवाई की गई, जिसमें पाँच वाहन अवैध खनिज परिवहन करते हुए पकड़े गए।
कार्यवाही का नेतृत्व सहायक खनिज अधिकारी रामसुशील चौरसिया ने किया। उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण करते हुए यह कार्यवाही अंजाम दी। कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से गिट्टी, बोल्डर और रेत का परिवहन कर रहे निम्नलिखित वाहनों को पकड़ा गया:
1️⃣ डंपर क्रमांक: MP53GA1799
2️⃣ ट्रैक्टर क्रमांक: MP66A3680
3️⃣ ट्रैक्टर क्रमांक: MP66ZA8068
4️⃣ ट्रैक्टर (स्वराज) – बिना नंबर
5️⃣ ट्रैक्टर (पावर ट्रैक) – बिना नंबर
इन सभी वाहनों को पुलिस की अभिरक्षा में विभिन्न थानों में खड़ा कराया गया है — कोतवाली बैढ़न, थाना विंध्यनगर, एवं पुलिस चौकी जयंत।
खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि पकड़े गए वाहनों के विरुद्ध खनिज नियमों के तहत आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। साथ ही विभाग ने सख्त संदेश दिया है कि जिले में किसी भी प्रकार के अवैध खनन, परिवहन या खनिज भंडारण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
