📍सिंगरौली, 13 अक्टूबर
दीपावली के अवसर पर आमजन को राहत पहुंचाने हेतु कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने समय-सीमा बैठक के दौरान निर्देश जारी किए कि जिले की समस्त शासकीय राशन दुकानों में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा सभी पात्र हितग्राहियों को समयपूर्व वितरण कराया जाए।
उन्होंने राजस्व अधिकारियों को न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए, वहीं पटवारियों को आदेशित किया कि वे सप्ताह में कम से कम दो दिन अपने हल्कों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर किसानों की समस्याओं का समाधान करें।
🎯 त्योहार पर विशेष सतर्कता के निर्देश:
नकली खोवा-मावा की रोकथाम हेतु सीएमएचओ को विशेष जांच अभियान चलाने के निर्देश।
आंगनवाड़ी केंद्रों और छात्रावासों में साफ-सफाई एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
अवैध रेत परिवहन व कोल वाहनों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश।
📌 विकास व जनकल्याण योजनाओं पर विशेष जोर:
सभी विभागों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लक्ष्यानुसार क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा गया।
मॉडल रोड सुधार कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश।
सीएम हेल्पलाइन के लंबित मामलों का एक सप्ताह में समाधान सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर श्री बैनल ने संतोषजनक उत्तर न देने पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम, जिला अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
