सीएमएचओ सहित सभी अधिकारियों को क्षेत्रीय भ्रमण के सख्त निर्देश, अस्पतालों का होगा औचक निरीक्षण
सिंगरौली,
जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और मजबूत करने के लिए कलेक्टर गौरव बैनल ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक अहम समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा — “अब स्वास्थ्य सेवाओं में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
“क्षेत्र में जाकर देखें असल हालात” — कलेक्टर का निर्देश
कलेक्टर ने सीएमएचओ सहित समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित क्षेत्रीय भ्रमण करें और जनता तक स्वास्थ्य सेवाओं की सीधी पहुंच सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी औचक निरीक्षण कर अस्पतालों की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
टीकाकरण व कुपोषण पर विशेष ध्यान
बैठक में कलेक्टर ने शत-प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण और कुपोषित बच्चों को लक्ष्य के अनुरूप स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराने के निर्देश दिए। गर्भवती और धात्री महिलाओं को नियमित पोषण आहार और स्वास्थ्य जांच की सुविधा देने पर भी जोर दिया गया।
जननी एक्सप्रेस और एम्बुलेंस सेवा रहे सतर्क
उन्होंने जननी एक्सप्रेस, एम्बुलेंस और शव वाहन सेवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने को कहा, साथ ही स्पष्ट किया कि इन सेवाओं के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क न लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जैसे ही किसी प्रसव की सूचना मिले, वाहन तत्काल भेजा जाए।
डोर-टू-डोर सर्वे और संस्थागत प्रसव को मिले बढ़ावा
कलेक्टर ने कहा कि एएनएम, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिलकर घर-घर सर्वे करें और गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करें। हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं में एनीमिया और हाई ब्लड प्रेशर की नियमित जांच को अनिवार्य किया गया।
सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण जरूरी
बैठक में लंबित सीएम हेल्पलाइन मामलों पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का समय पर और संतोषजनक निराकरण किया जाए ताकि जनता का भरोसा बना रहे।
स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम रही मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में सीएमएचओ डॉ. पुष्पराज सिंह, सिविल सर्जन डॉ. कल्पना रवि, डीपीएम सुधांशु मिश्रा, डॉ. उमेश सिंह, डॉ. पंकज सिंह सहित महिला एवं बाल विकास अधिकारी जितेंद्र गुप्ता और विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
