प्रदेश मंत्री राधा सिंह सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे उपस्थित
चितरंगी। विधानसभा क्षेत्र चितरंगी के मंडल मुख्यालय में शनिवार को मतदाता सूची विशेष गहन निरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश की माननीय मंत्री श्रीमती राधा सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने मतदाता सूची के शुद्धीकरण के महत्व पर विस्तृत मार्गदर्शन देते हुए कहा कि —
> “मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है। प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम सूची में दर्ज होना अनिवार्य है। कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सक्रिय रहकर छूटे हुए नाम जोड़ें, त्रुटियाँ सुधारें और फर्जी नाम हटाने का कार्य गंभीरता से करें।”
कार्यशाला में जिले के BLA-1 उपाध्यक्ष सुरेन्द्र वैश्य, मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी, पूर्व पदाधिकारी प्रवेद्रधर द्विवेदी, रमाशंकर पाठक, शंकराचार्य पाठक सहित मंडल के सभी पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष, BLA-2 प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर SIR कार्यक्रम की प्रक्रिया, फॉर्म भरने की विधि, फील्ड सत्यापन तथा बूथ प्रबंधन से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम के समापन पर सक्रिय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया।






