सीधी मंडल में सेवा पखवाड़ा बैठक का सफल आयोजन


“सीधी में भाजपा मंडल की अनुशासित और प्रेरणादायक बैठक संपन्न”

“सेवा पखवाड़ा में सीधी मंडल की संगठनात्मक शक्ति का प्रदर्शन”

सीधी, 13 सितम्बर 2025।
भारतीय जनता पार्टी सीधी मंडल द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एक प्रेरणादायक बैठक का आयोजन आज मंडल अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। बैठक का उद्देश्य जनसेवा के भाव को और सशक्त करना, संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूती प्रदान करना तथा आगामी सेवा कार्यक्रमों की रणनीति तय करना था।

बैठक में कार्यक्रम प्रभारी पूर्व जिला मंत्री श्रीमती ममता प्यासी जी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उनके साथ जिला मंत्री श्रीमती शीला तिवारी, पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री राजेश तिवारी, जिला अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष श्री कमलेश सिंह मार्को, मंडल महामंत्री श्री सुरेंद्र द्विवेदी व श्री सम्पत भूर्तियां, मंडल उपाध्यक्ष श्री रमेश तिवारी व श्री नंदलाल नापित, मंडल मंत्री श्री राजेश तिवारी, श्रीमती सरोज सिंह, श्री रमेश कोल, लेखन सिंह, मनीष प्यासी, रामशरण साहू, सरोज द्विवेदी, शैलेश गुप्ता, मनीष बर्मन, दिलीप शुक्ला, शिवकुमार, पवन जी समेत बड़ी संख्या में मंडल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने “सेवा ही संगठन” की भावना को केंद्र में रखते हुए, सेवा पखवाड़ा को आमजन तक पहुँचाने के लिए विशेष अभियान चलाने का आह्वान किया। संगठन के प्रति समर्पण, अनुशासन और सेवा भावना के उदाहरण इस बैठक में स्पष्ट रूप से देखने को मिले।

कार्यकर्ताओं में अद्भुत ऊर्जा, एकजुटता और राष्ट्रसेवा का जज्बा देखने को मिला, जिससे यह बैठक केवल एक कार्यक्रम न होकर संगठन की शक्ति और संस्कारों का प्रतीक बन गया।


✍️

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *