दिव्यांग बच्चों संग दीपावली मनाने पहुंचे कलेक्टर गौरव बैनल, बच्चों के सपनों को मिला नया हौसला


सिंगरौली | 20 अक्टूबर 2025
प्रकाश और उमंग के पावन पर्व दीपावली के अवसर पर सिंगरौली के कलेक्टर गौरव बैनल ने दिव्यांग बच्चों के साथ मिलकर त्योहार की खुशियाँ साझा कीं। जिला मुख्यालय स्थित सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास, बैढ़न (नव प्रवाह समिति द्वारा संचालित) में पहुंचे कलेक्टर बैनल ने बच्चों से आत्मीयता से संवाद किया, उन्हें मिठाइयाँ खिलाकर मुंह मीठा कराया और फूल-मालाओं से स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया।

कलेक्टर ने बच्चों से उनकी पढ़ाई और दिनचर्या की जानकारी लेते हुए यह भरोसा दिलाया कि—

> “आपकी शिक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी मेरी है, आपकी हर मूलभूत आवश्यकता पूरी की जाएगी।”



इस आत्मीय माहौल में बच्चों ने अपने सपनों को साझा किया— कोई डॉक्टर बनना चाहता है, कोई शिक्षक तो कोई पुलिस अधिकारी। बच्चों ने छात्रावास में कंप्यूटर की व्यवस्था की मांग भी रखी, जिस पर कलेक्टर ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत कंप्यूटर सिस्टम उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए।

कलेक्टर बैनल ने दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा—

> “यह मेरा सौभाग्य है कि इस पावन पर्व पर मैं आप सभी के बीच हूँ। आपके साथ दीपावली मना कर मेरा मन प्रफुल्लित हो गया है।”



बच्चों ने भी अपने बीच कलेक्टर को पाकर खुशी जताई, उनके चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास की चमक साफ़ झलक रही थी।

कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने छात्रावास का निरीक्षण भी किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि

> “छात्रावास की सभी आवश्यकताओं और कमियों का तत्काल समाधान किया जाए, ताकि बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।”



इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी. सिंह, डीपीसी आर.एल. शुक्ला, एपीसी संजय श्रीवास्तव, तथा नव प्रवाह समिति के संचालक अमित द्विवेदी सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।





> दिव्यांग बच्चों संग दीपावली की खुशियाँ साझा करते कलेक्टर गौरव बैनल

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *