रेत माफियाओं का बेखौफ साम्राज्य! प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल

जियावान थाना क्षेत्र की कुंदवार चौकी में रेत का अवैध कारोबार चरम पर, रातभर चल रही है रेत की लूट…

सिंगरौली। जिले में रेत माफियाओं का आतंक एक बार फिर सिर चढ़कर बोल रहा है। जियावान थाना अंतर्गत कुंदवार चौकी क्षेत्र में रात के अंधेरे में सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉलियां खुलेआम नदी-नालों से रेत लूट रही हैं, और हैरानी की बात यह है कि प्रशासन चुपचाप तमाशा देख रहा है।

स्थानीय सूत्रों की मानें तो जगत (गोपत नदी) समेत कई स्थानों से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉलियां रेत भरकर निकल रही हैं। यह सिलसिला इतने बड़े स्तर पर चल रहा है कि बिना खनिज विभाग और पुलिस की मिलीभगत के यह संभव नहीं लगता।

ग्रामीणों का कहना है कि अवैध रेत खनन की ट्रॉलियां अक्सर पुलिस चौकियों और थानों के सामने से धड़ल्ले से गुजरती हैं, लेकिन कोई उन्हें रोकने वाला नहीं। सवाल यह उठता है कि क्या चौकी प्रभारी और थाना पुलिस को इसकी जानकारी नहीं? या फिर पूरा खेल उनके संरक्षण में चल रहा है?

नियमों को कुचलते हुए रेत का कारोबार, और प्रशासन खामोश!

इन दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना समेत ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है, जिससे रेत की मांग बेतहाशा बढ़ गई है। इसी मांग का फायदा उठाकर माफिया दिन-रात लाखों का अवैध मुनाफा कमा रहे हैं, वहीं शासन को भारी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

इस पूरे मामले में खनिज विभाग की चुप्पी भी संदेहास्पद है। जब पत्रकारों द्वारा विभाग से संपर्क किया गया, तो गोलमोल जवाबों के सिवाय कुछ नहीं मिला। इससे साफ है कि सत्ता के संरक्षण में यह काला कारोबार पूरी निर्भयता से फल-फूल रहा है।



अब बड़ा सवाल यह है…

क्या जिला प्रशासन रेत माफियाओं की इस लूट पर लगाम लगाएगा?
क्या पुलिस और खनिज विभाग की भूमिका की निष्पक्ष जांच होगी?
या फिर यह अवैध खेल यूं ही प्रशासन की आंखों के सामने चलता रहेगा?

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *