Maihar, रैगवा।
मैहर जिला अंतर्गत रैगवा खेरमाई उत्तर समिति के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मां खेरमाई चुनरी यात्रा का आयोजन धूमधाम से किया गया।गांव के वरिष्ठजनों एवं सभी जाति वर्ग के लोगों ने मिलकर इस यात्रा को भव्य स्वरूप प्रदान किया। यात्रा रैगवा से प्रारंभ होकर यदुवीर नगर होते हुए खेरमाई माता मंदिर पहुँची, जहाँ भक्तों ने माता को चुनरी चढ़ाकर विधिवत पूजन-अर्चन किया।
सांयकालीन समय में धार्मिक आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे और भक्ति संगीत का आनंद लिया।26 सितंबर 2025 को विशाल भंडारे का आयोजन, जिसमें माताएँ, बहनें, बुजुर्ग और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण कर पुण्यलाभ प्राप्त करेंगे। वही इसी पवन अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुशवाहा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने खेरमाता से आशीर्वाद लेते हुए कहा,”हमें अपने बड़े बुजुर्गों और ग्रामीण वरिष्ठजनों से हमेशा धर्म के प्रति मार्गदर्शन मिलता रहा है। उसी आशीर्वाद के सहारे हम सभी मिलकर जीवन पर्यन्त माता की सेवा कर पुण्य फल प्राप्त करते रहेंगे।”
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे रामकुमार कुशवाह, अरुण कुशवाहा, मोनू प्रताप सिंह, शिवहरे जीतेन्द्र, सोनू शिवहरे, सत्येन्द्र कुशवाह, सुखलाल कुशवाह, विकास शिवहरे, उपेन्द्र सिंह, कमलेश कुशवाहा, रोहित सिंह, सोनू कुशवाह, राजकुमार शिवहरे, प्रदीप रजक, अजय कुशवाहा, अखिलेश प्रजापति, दीपू कुशवाह, मनी दाऊ पटेल, नंदू शिवहरे, सूरज शिवहरे, राज ठाकुर, अंशू तिवारी, संजय गुप्ता, बल्लू कोरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी।भक्तिमय माहौल और सामूहिक सहभागिता के बीच सम्पन्न हुई यह चुनरी यात्रा एवं भंडारा आयोजन क्षेत्र में धार्मिक आस्था, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समृद्धि का संदेश देता है।
