शैलवार में श्रीराम अतिमहायज्ञ का शुभारंभ — कलश यात्रा से होगा आगाज


24 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक चलेगा भव्य धार्मिक महोत्सव, कथा का रसपान कराएंगे श्री गुरुचरण दास जी महाराज

सिंगरौली (मध्य प्रदेश)।
सनातन संस्कृति और भक्ति की अविरल धारा से सिंगरौली क्षेत्र एक बार फिर गूंज उठेगा। परमभक्त हनुमान जी महाराज की कृपा एवं श्री हनुमान सेवा समिति तथा क्षेत्रीय जनों के संयुक्त प्रयास से शैलवार / भरहरी / दोरज पहाड़ी स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में “श्रीराम अतिमहायज्ञ” एवं “श्रीमद्वाल्मीकीय रामायण कथा” का भव्य आयोजन होने जा रहा है।

यह दिव्य आयोजन धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना के जागरण का माध्यम बनेगा। जहाँ एक ओर वेद, उपनिषद और रामायण की अमृतवाणी गूंजेगी, वहीं दूसरी ओर भक्ति, श्रद्धा और सेवा की भावना से ओतप्रोत वातावरण श्रद्धालुओं को ईश्वर भक्ति के पथ पर अग्रसर करेगा।


🔸 विशेष कथा प्रवचन

कार्यक्रम में विशिष्टाद्वैत दर्शन के प्रतिष्ठित विद्वान, काशी विद्वत् परंपरा के शास्त्रार्थ विशेषज्ञ परम पूज्य श्री गुरुचरण दास जी महाराज पधार रहे हैं।
महाराज श्री अपने गहन वेदांत ज्ञान, मधुर वाणी और तर्कपूर्ण विवेचन से रामकथा के गूढ़ रहस्यों का उद्घाटन करेंगे। उनकी वाणी भक्ति, नीति और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देगी।


🕉️ कार्यक्रम विवरण

📿 विशाल कलश यात्रा — 24 अक्टूबर 2025, प्रातः 8:00 बजे
सैकड़ों भक्त महिलाएँ कलश सिर पर धारण कर भक्ति गीतों के साथ नगर भ्रमण करेंगी। यह यात्रा श्रद्धा, संस्कृति और सौहार्द का प्रतीक होगी।

🔥 अग्नि स्थापना एवं यज्ञ प्रारंभ — 26 अक्टूबर 2025
वैदिक विधि-विधान से यज्ञ की अग्नि स्थापना की जाएगी। विद्वान ब्राह्मणों के वेद-मंत्रों से पूरा क्षेत्र पवित्र होगा।

📖 श्रीमद्वाल्मीकीय रामायण कथा — 24 अक्टूबर से 1 नवम्बर 2025
प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से हरि इच्छा तक कथा होगी। इसमें भगवान श्रीराम के आदर्श चरित्र, मर्यादा, त्याग और नीति के प्रेरक प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया जाएगा।

🙏 यज्ञ पूर्णाहुति — 1 नवम्बर 2025
भक्तजन इस दिन अंतिम आहुति देकर जीवन में शांति, समृद्धि और धर्म की स्थिरता की कामना करेंगे।

🍛 विशाल भंडारा — 2 नवम्बर 2025, दोपहर 1 बजे से हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर पुण्यलाभ प्राप्त करेंगे।


🌐 सीधा प्रसारण

पूरे आयोजन का सीधा प्रसारण YouTube चैनल “Shri Gurucharan Das Ji Maharaj” पर किया जाएगा, जिससे देश-विदेश के श्रद्धालु भी कथा श्रवण का लाभ उठा सकेंगे।


🙏 आयोजक मंडल का संदेश

श्री हनुमान सेवा समिति एवं समस्त क्षेत्रीय जनों ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से सपरिवार उपस्थित होकर इस दिव्य आयोजन में सम्मिलित होने की अपील की है।
उनका कहना है —

“ऐसे दुर्लभ अवसर बार-बार नहीं मिलते। श्री गुरुचरण दास जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद्वाल्मीकीय रामायण कथा का श्रवण करने से जीवन में शांति, दिव्यता और संतुलन का संचार होता है।”

यह आयोजन केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण और समाज में आध्यात्मिक चेतना के जागरण का महाउत्सव है।


📍 स्थान: हनुमान मंदिर, शैलवार / भरहरी / दोरज पहाड़ी, जिला सिंगरौली (म.प्र.)
📅 समयावधि: 24 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025


पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *