सिंगरौली, 21 अक्टूबर।
देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मंगलवार को पुलिस शहीद स्मृति दिवस का आयोजन जिला मुख्यालय पर गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति और कृतज्ञता की भावनाएं स्पष्ट रूप से झलक रही थीं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आयोजित इस भावुक समारोह में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री (भा.पु.से.) ने वीरगति को प्राप्त पुलिसकर्मियों के नामों का वाचन कर उनका स्मरण किया। इसके पश्चात उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर सलामी दी, जिससे वातावरण गूंज उठा – “शहीदों अमर रहो!”
कार्यक्रम में राज्य मंत्री राधा सिंह, विधायक रामनिवास शाह, विधायक राजेन्द्र मेश्राम, कलेक्टर गौरव बैनल, महापौर रानी अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस बल के वीर सपूतों को नमन किया।
पुलिस परेड दल ने अद्भुत अनुशासन के साथ शहीदों को सलामी दी, और पूरे परिसर में दो मिनट का मौन रखकर शांति और श्रद्धा का वातावरण उत्पन्न किया गया।
यह दिवस न केवल शहीदों को स्मरण करने का अवसर था, बल्कि यह भी याद दिलाने वाला क्षण था कि देशभक्ति और बलिदान की मिसालें कभी विस्मृत नहीं की जा सकतीं।





