गढ़वा थाना क्षेत्र के बगदरा चौकी में एक युवती से बलात्कार के आरोपी आफ्रीन पिता मोहम्मद इजहार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है पीड़िता ने 28 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 जुलाई की रात आरोपी ने घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म किया और धमकी दी पुलिस ने अपराध क्रमांक 230/25 धारा 64(2)(m), 332(b), 351(3) BNS व 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को 30 जुलाई को मेढ़ौली, जिला सीधी से गिरफ्तार किया इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी बगदरा बंशपति प्रसाद कोल, महिला उपनिरीक्षक उमेश तिवारी बिट्टू सिंह व पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
