सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, द्वारा जिले में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में कराया गया औचक कम्बिंग गश्त सिंगरौली पुलिस की बड़ी कामयाबी_वर्षों से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार जिले में अपराधियों पर नकेल कसते हुए पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन गौरव राजपूत, पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में अपराधियों पर नकेल कसते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में संगठित और सख्त कार्रवाई की गई। जिले के समस्त अनुभागीय पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में 300 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें गठित कर नाइट कॉम्बिंग गश्त का संचालन किया गया नाइट कॉम्बिंग गश्त के दौरान की गई कार्यवाही का विवरण/ 13 स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी, जो वर्षों से फरार थे।/ 79 अन्य वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा / 58 निगरानी बदमाशों एवं 37 गुण्डा बदमाशों की जांच की गई/ 02 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 86.5 लीटर अवैध शराब जब्त की गई किमती लगभग 33,300/- रुपये / रात में बेवजह घूम रहे संदिग्ध एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई । बैंकों और एटीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विशेष जांच अभियान चलाया गया कॉम्बिंग गश्त की तैयारी इस कॉम्बिंग गश्त की योजना कई दिनों से तैयार की जा रही थी जिले के थानों, चौकियों एवं पुलिस लाइन के बल के साथ तालमेल बनाकर तकनीकी शाखा की मदद से कट-ऑफ पार्टियां लगाई गईं। रातभर चले इस अभियान में पुलिस टीमों ने संवेदनशील इलाकों, प्रमुख बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और हाईवे पर गश्त कर अपराधियों की धरपकड़ की विशेष कार्रवाई और सुरक्षा उपाय रात्रि गस्त के दौरान विशेष रुप से संवेदनशील स्थानों एवं संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्थों का भी सिंगरौली पुलिस द्वारा निरीक्षण किया गया वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले के प्रमुख औद्योगिक संस्थानों एवं प्लांटों एनटीपीसी प्लांट, आईओसीएल प्लांट, सासन पावर प्लांट, हिंडाल्को एल्युमिनियम प्लांट, जे.पी. निगरी प्लांट एवं अन्य कंपनियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भ्रमण किया गया सिंगरौली पुलिस का यह अभियान अपराधियों में भय पैदा करने के साथ ही आमजन को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने में महत्वपूर्ण साबित होगा भविष्य में भी कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए इस प्रकार की औचक कॉम्बिंग गश्त जारी रहेगी