अतिवृष्टि से बर्बाद हुई धान की फसल का आकलन करने खेतों में पहुँचे SDM सौरभ मिश्रा



किसानों से की सीधी बातचीत, जल्द राहत दिलाने के दिए निर्देश

संवाददाता – अमन सिंह | चितरंगी

चितरंगी क्षेत्र में हुई हालिया अतिवृष्टि (अधिक वर्षा) ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। लगातार बरसात के चलते धान की फसल खेतों में ही गिरकर सड़ने की स्थिति में पहुँच गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम चितरंगी सौरभ मिश्रा स्वयं मंगलवार को प्रभावित क्षेत्रों का मैदानी निरीक्षण करने पहुँचे। उन्होंने खेतों में खड़ी व गिरी हुई फसल का प्रत्यक्ष अवलोकन किया और किसानों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं।

एसडीएम मिश्रा ने मौके पर उपस्थित पटवारी एवं राजस्व अमले को निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रभावित खेत का पंचनामा तत्काल तैयार कर फसल क्षति का सही आकलन किया जाए और राहत प्रकरण शीघ्र शासन को भेजा जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन किसानों के साथ है और किसी को भी नुकसान की भरपाई के बिना नहीं छोड़ा जाएगा।

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि लगातार हुई बारिश से धान की फसल कटने योग्य नहीं बची है। फसल में सड़न आने से उनकी उपज और आमदनी दोनों पर गहरा असर पड़ा है।

स्थानीय किसानों ने एसडीएम की पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों की मौके पर उपस्थिति से किसानों में विश्वास और उम्मीद जगी है। किसानों ने उम्मीद जताई कि शीघ्र ही उन्हें उचित मुआवजा और राहत राशि प्राप्त होगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति संभल सकेगी।

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *