पूर्व पार्षद रमेश प्रजापति ‘मुन्ना’ के नेतृत्व में हुआ ऐतिहासिक आयोजन
मैहर (प्रतिनिधि)। कांग्रेस के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष धर्मेश घई के सम्मान में शुक्रवार को मैहर में एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फलों से तौलकर तुलदान के माध्यम से सम्मानित किया। यह आयोजन न केवल परंपरा और संस्कृति का संगम रहा, बल्कि कांग्रेस के एकजुट और ऊर्जा से भरे स्वरूप को भी दर्शाता है।
इस अनूठे और भव्य कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था पूर्व पार्षद रमेश प्रजापति ‘मुन्ना’ के नेतृत्व में की गई थी, जिन्होंने संगठनात्मक समर्पण और नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें अमरपाटन विधायक राजेंद्र सिंह ‘दादा भाई’, सतना ग्रामीण जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा ‘डब्बू’, शहरी अध्यक्ष आरिफ इकबाल सिद्दीकी, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा एवं मकसूद अहमद, प्रदेश प्रवक्ता पंकज मिश्रा, ध्यनेश घई, सनी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।
पूर्व पार्षद रमेश प्रजापति ‘मुन्ना’ ने अपने वक्तव्य में कहा,
“धर्मेश घई के नेतृत्व में कांग्रेस परिवार को नई दिशा और ऊर्जा मिली है। कार्यकर्ता अब और अधिक संकल्पित होकर संगठन के साथ मजबूती से जुड़ेंगे। यह तुलदान सम्मान नहीं, एक विश्वास है – कि कांग्रेस एकजुट है और जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।”
धर्मेश घई के स्वागत में उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ और पारंपरिक सम्मान ने यह स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस संगठन में एक नई चेतना का संचार हो चुका है। आने वाले समय में यह ऊर्जा ज़मीनी स्तर पर भी देखने को मिलेगी।
