चितरंगी में नवागत एसडीएम सौरभ मिश्रा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न



एनआरसी का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश

चितरंगी (सिंगरौली)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में 3 नवम्बर 2025 को नवागत उप जिला अधिकारी (एसडीएम) सौरभ मिश्रा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.एस. वैस, आरआरटी/डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ. शिखर शर्मा, बीसीएम छत्रपति सिंह, बीपीएम रामलाल कोरी सहित सभी सेक्टर पर्यवेक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ), एएनएम और एमपीडब्ल्यू उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान विकासखंड अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की प्रगति समीक्षा की गई। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण अभियान, पोषण आहार वितरण, जननी सुरक्षा योजना तथा स्वास्थ्य सूचकांक सुधार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

एसडीएम सौरभ मिश्रा ने अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सतत निगरानी रखें, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाएं, तथा मरीजों के प्रति संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार अपनाएं। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को समय पर मिलना चाहिए।

बैठक के उपरांत एसडीएम मिश्रा ने न्यूट्रिशन रिहैबिलिटेशन सेंटर (NRC) चितरंगी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भर्ती बच्चों की स्थिति, पोषण आहार की गुणवत्ता, रिकॉर्ड संधारण और साफ-सफाई की व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया।

उन्होंने आवश्यक सुधार के निर्देश देते हुए स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को जनहित को सर्वोपरि रखते हुए सेवा भावना से कार्य करने का आह्वान किया।

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *