मैहर में स्वतंत्रता दिवस की भव्य धूम, कलेक्टर रानी बाटड ने किया ध्वजारोहण, दी परेड की सलामी

मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश हुआ लाइव प्रसारित, रंगारंग कार्यक्रमों ने मोहा मन

मैहर, 15 अगस्त 2025।
देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस का उत्सव नवगठित मैहर जिले में अपार उल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। जिले के मुख्य समारोह का आयोजन उस्ताद अलाउद्दीन खां स्टेडियम में किया गया, जहां मुख्य अतिथि कलेक्टर रानी बाटड ने ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली।

कलेक्टर बाटड ने पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल और रक्षित निरीक्षक नृपेन्द्र सिंह के साथ परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पहली बार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश मंच पर लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से प्रसारित किया गया, जिसे नागरिकों ने सराहा और इसे प्रदेश की नई प्रशासनिक पारदर्शिता की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।

मुख्यमंत्री संदेश के पश्चात कलेक्टर रानी बाटड ने जिले की विकास योजनाओं, उपलब्धियों और भावी परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

समारोह में जिला पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट-गाइड, शौर्य दल सहित कुल 10 टुकड़ियों ने पुलिस बैंड की मधुर धुनों पर आकर्षक मार्च पास्ट किया। आर्म्स श्रेणी में जिला पुलिस बल (पुरुष) प्रथम, महिला पुलिस बल द्वितीय एवं सीनियर बालिका एनसीसी तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं अनआर्म्स वर्ग में एनसीसी जूनियर बालक (विवेकानंद महाविद्यालय) ने प्रथम, शारदा स्कूल मैहर ने द्वितीय तथा शौर्य दल मैहर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि ने सांकेतिक एकता के प्रतीक के रूप में रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में उड़ाकर देश की विविधता में एकता को दर्शाया। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर शहीदों के परिजनों को पुष्पगुच्छ, शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूलों के करीब 1,000 बच्चों ने सामूहिक पीटी प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में महाकाल विद्यालय, विवेकानंद स्कूल और न्यू होराइजन स्कूल के छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों और नृत्यों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। इन विद्यालयों को क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों से नवाज़ा गया।

समारोह के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता संतोष सोनी, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह, जनप्रतिनिधिगण, वीर शहीदों के परिजन, पत्रकारगण, पार्षद, और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *