गढ़वा, सिंगरौली।
गढ़वा थाना क्षेत्र में सूत्रों से मिली जानकारी की बीते कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे आम नागरिकों में दहशत का माहौल है दो-तीन दिन से हो रही चोरियों ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल दी है। इन घटनाओं के बीच बीट प्रभारी की कार्यशैली और जिम्मेदारी पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में सक्रिय चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जबकि पुलिस की सक्रियता नगण्य नजर आ रही है। बीट प्रभारी की भूमिका भी संदेह के घेरे में है-क्या उन्होंने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को गंभीरता से नहीं लिया, या फिर सूचना होने के बावजूद लापरवाही बरती जा रही है? चोरी की बढ़ती घटनाओं से क्षेत्रवासियों में रोष है और लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर पुलिस क्या कर रही है? क्या चोरों की संख्या व ताकत अब पुलिस से ज्यादा हो गई है? जनता ने पुलिस अधीक्षक से की हस्तक्षेप की मांग
क्षेत्रवासियों ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है कि गढ़वा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए और बीट व्यवस्था की पुन: समीक्षा हो, जिससे आमजन को सुरक्षा का भरोसा मिल सके।